.नई दिल्ली :बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मों मे अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं, बड़े पर्दे के साथ ही वे ओटीटी प्लेटफार्म पर भी खूब नजर आ चुके है। वेब सीरीज में भी उनके काम को खूब सराहना मिली है। अब नवाज जल्द ही कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नजर आने वाले है। नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। पोस्टर के साथ ही फिल्म के डायलॉग भी बेहद दमदार होंगे।
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के फर्स्ट लुक का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में नवाज ‘शेरू’ की भूमिका में दिख रहे हैं। पोस्टर में नवाज हाथों में बंदूक पकड़े हुए है और ये नजारा किसी फिल्मी सेट का लग रहा है और तो और फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले लाइट्स और डायरेक्टर की कुर्सी भी नजर आ रही है। पोस्टर में नवाज बंदूक लिए खड़े हैं और साथ में लिखा है मीट शेरू यानी फिल्म में नवाज ‘शेरू’ के रोल में नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए एक्टर नवाजुद्दीन ने बड़ा ही बेहतरीन कैप्शन लिखा है, जो फिल्म में उनका डायलॉग लग रहा है। नवाजुद्दीन लिखते हैं, ‘हम जब मिलते हैं, तो दिल से मिलते हैं ,वरना ख़्वाबों में भी मुश्किल से मिलते हैं’। नवाज के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर ‘टीकू’ की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऑपोजिट नजर आने वाली है।