CinemaIndiaSocial Media
नूपुर सैनन को डेट कर रहे स्टेबिन बेन, सिंगरों ने तोड़ी चुप्पी

दिल्ली :- सिंगर स्टैबिन बेन और एक्ट्रेस कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन ने नए साल की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की बातें होने लगीं। सोशल मीडिया पर कई लोग यह भी कह रहे है कि दोनों ने फोटो के जरिए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है। वहीं दूसरी ओर स्टैबिन का कहना है कि दोनों ने कोई रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया है। पोस्ट में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि हम दोनों डेट कर रहे हैं। पोस्ट के पीछे की सच सामने लाते हुए स्टैबिन बेन ने कहा कि हम दोनों ही साथ में अपने फैन्स को शुक्रिया अदा करना चाहते थे कि साल 2021 में उन्होंने हमें और हमारे काम को इतना प्यार दिया। हालांकि, नूपुर सेनन, उनके लिए काफी स्पेशल हैं, इस बात को स्टेबिन ने कबूल किया है।
दोनों में से कोई भी इस वक्त अपनी व्यक्तिगत ज़िंदगी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी बात नहीं करना चाहते हैं स्टैबिन ये तक कहा की, “हम इस समय उस फेज में नहीं हैं, जहां हम लोगों को अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें बनाने दें. हम चाहते हैं कि इस समय आप सब सिर्फ हमारे काम को लेकर बात करें और आने वाले तीन साल हम चाहते हैं कि लोग हमें केवल बतौर कलाकार ही जानें।” सिंगर स्टेबिन बेन ने ये भी कहा की “वे अपने करियर में कितना अच्छा कर रहे हैं, इसके बारे में लोग बात करे और उन्हे बताए। जब ये सारी चीजे समाप्त हो जाएंगी तो हम खुद अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करने को तैयार होंगे, पर अभी नहीं.”
यह भी पढे:-
- हॉलीवुड के ऑस्कर विजेता प्रथम ब्लैक एक्टर Sydney Poitier का निधन, स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
- प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले में पंजाब के डी जी पी सिद्धार्थ चटोपाध्याय को हटाया गया, वी के भंवरा पंजाब के नए डी जी पी