Covid-19HealthIndiaStates

केंद्र सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्त, राज्यों के लिए जारी की गाइडलाइन

नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए आज यानि बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि राज्य सरकारें समय पर मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियाँ करके रखें।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर निर्देश दिया। केंद्र ने कहा है कि सभी राज्य मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त बफर स्टॉक रखें। इसके अलावा कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए भी सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायें।

ऑक्सीजन का स्टॉक 48 घंटों के लिए होना जरूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों से कहा है कि राज्य सरकारें ऑक्सीजन थेरेपी में कम से कम 48 घंटे के लिए पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक तैयार रखें। इसमें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एलएमओ टैंक पर्याप्त रूप से भरे होने चाहिए और उनकी फिर से भरने के लिए निर्बाध सप्लाई तैयार होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- यूपी: विधानसभा चुनाव से पहले 100% टीकाकरण का लक्ष्य: 8 करोड़ लोगों को मिल चुके दोनों डोज़

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button