Covid-19HealthIndiaSocial MediaWorld
कोरोना के बढ़ते संक्रामण को देखते हुए दिल्ली मे कोरोना की नयी गइडलाइन जारी

नई दिल्ली: – राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली मे शुक्रवार को 17 हजार कोरोना के मरीज सामने आएंगे। बता दे की गुरुवार तक यह आंकड़ा 15 हजार था। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नयी गइडलाइन के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार रात से ही वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत होने वाली है। DDMA की अनुसार शुक्रवार से मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बाजारों में गैर-जरूरी सामानों की दुकानों को पूरे सप्ताह खोलने के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार हर जगह गैर-जरूरी सामानों की दुकानें खुल सकेंगी। इस गाइडलाइन के आधार पर दुकाने ऑड-ईवन के नियमो के साथ ही खुलेंगी और साप्ताहिक बाजार में भी एक अलग व्यवस्था होगी।
DDMA के आदेश के अनुसार बाजारों/ परिसरों और गैर जरूरी सामानों से जुड़े मॉल की दुकानों को अब सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच खोलने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही साथ हर क्षेत्र में केवल एक ही अधिकृत साप्ताहिक बाजार सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी।
- यह भी पढे :- ग्रेटर नोएडा मे सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़