Covid-19IndiaWorld

नए वेरियंट Omicron से संक्रमित हुए लोगों में दिख रहे ये लक्षण, डॉक्टरों की बढ़ी परेशानी

अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर जॉर्ज मोरेनो ने कोरोना के नए वैरिएंट के बारे मे बताया कि ओमिक्रॉन में सबसे पहले गले में खराश के लक्षण दिखे, जिसके बाद उन्हें निगलने में तेज दर्द हो रहा था।

 नए वेरियंट ओमिक्रॉन ने डॉक्टरों की चिंता को बढ़ा दिया है। असल में, ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण कोरोना के मरीजों का विस्फोट हुआ है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में कोरोना के मामले  सामने आ रहे हैं। वहीं यदि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो ये वैरिएंट डेल्टा की तुलना में  भले ही काफी अलग है, परंतु इस वैरिएंट की पॉजिटिविटी दर बहुत ज्यादा है। इस वेरियंट में डेल्टा की तुलना में लक्षण भी काफी अलग हैं। वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञ बार-बार लोगों को ओमिक्रॉन के लक्षणों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, ताकि ओमिक्रॉन के बढ़ते मरीजों को रोका जा सके। प्रोफेसर जॉर्ज मोरेनो ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़े हुए  ऐसे लक्षण के बारे में बताया जो लोगों में सर्वप्रथम दिखाई देता है।

 नए वैरिएंट OMICRON के मरीजों में दिख रहे ये लक्षण

प्रोफेसर मोरेनो ने बताया कि ओमिक्रॉन पॉजिटिव लोगों में गले में खराश के लक्षण दिखे, जिसके बाद उन्हें कुछ भी निगलने में तेज दर्द हो रहा था। ये कोरोना के नए वैरिएंट के मरीजों में सबसे पहले लक्षण देखा गया।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के डिस्कवरी हेल्थ के CEO Ryan Notch के एक रिपोर्ट के मुताबिक ने ओमिक्रॉन के मरीज आमतौर पर सबसे पहले गले में खराश की शिकायत होती हैं, उसके बाद नाक बंद होना, सूखी खांसी और शरीर में दर्द होने जैसे लक्षण दिखाई देते है। जबकी प्रोफेसर मोरेनो का यह भी  कहना है कि गले में खराश अक्सर साइनस कंजेशन  और सिरदर्द के साथ ही आता है।

यह भी पढ़े:- 15-18 साल के बच्चों को दी जा रही Covaxin की जगह Unapproved वैक्सीन : भारत बायोटेक

 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button