प्रयागराज:- देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रहे है। रोजाना लाखों की संख्या मे कोरोना मरीज सामने आते जा रहे हैं। देश में जहाँ कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर आ रही है की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट का मिडिएशन सेंटर बंद कर दिया गया है। 12 जनवरी से अगली सूचना तक कार्य नहीं करेगा मिडिएशन सेंटर। 12 जनवरी से लगने वाले मुकदमों की सूची अगले आदेश तक निलंबित कर दी गयी है।
वहीं दूसरी ओर माघ मेले में भी कोरोना की एंट्री हो गयी है। मेले में 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। मेले में सभी पुलिसकर्मियों की कराई जाएगी कोरोना जाँच। संक्रमित पुलिसकर्मीयों को आइसोलेट कर दिया गया है।