Covid-19HealthIndiaStates

बाजारों में आज से मिल सकेगी ओमिक्रॉन टेस्ट किट, जानें कैसे करेगी काम

एक बार फिर से देश में कोरोना वारयस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है और तीसरी लहर भी जैसे सामने खड़ी दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है की कोविड-19 के नए वेरिएंट  ओमिक्रॉन (Omicron) इस भयावाह स्तिथि की वजह है। ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से संक्रमितों की संख्या में लगभग छह गुना साप्ताहिक वृद्धि हुई है। इसके अलावा दैनिक मामलों में भी 4 गुना की बढ़ोत्तरी देखी गयी है।अब तक यह वेरिएंट देश के लगभग 23 राज्यों में फैल चुका है, जबकि करीब पांच हजार लोग इसके शिकार हो चुके हैं। ऐसे में राज्य सरकारें अन्य पाबंदियों के साथ कोविड टेस्ट की बढ़ोत्तरी पर भी जोर दे रही हैं।

बता दें देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की जांच के लिए RTPCR Test  के साथ साथ जीनोम सिक्वेंसिंग  का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि सरलता से हो सकेगी।  बुधवार 12 जनवरी से ओमिक्रॉन की टेस्ट किट ओमिश्योर (OmiSure) बाजार और दुकानों में उपलब्ध करा दी जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच को आसान बनाने के लिए इंडियन काउंसिल और मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने 30 दिसंबर को इस किट को मंजूरी दी थी।

इस किट को टाटा मेडिकल (Tata Medical & Diagnostics)  ने बनाकर तैयार किया गया है। ओमिश्योर  टेस्ट किट भी अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट किट के जैसे ही काम करेगी। OmiSure से नाक या मुंह से स्वास लिया जाएगा उसके बाद अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट की तरह ही इस किट से केवल 10 से 15 मिनट में ही जांच की फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी। यह टेस्ट किट बाजार में उपलब्ध अन्य किटों से सस्ती है। टाटा ने इसकी कीमत 250 रुपये प्रति टेस्ट तय की है।परंतु इस किट से आप घर में जांच नहीं कर सकते, ऐसे में हो सकता है की लैब चार्ज अलग से लगाया जाए। सूत्रों के मुताबिक इस किट को टाटा मेडिकल (Tata Medical & Diagnostics) द्वारा इस किट को विदेशों में भी बेचे जाने की योजना बनाई जा रही है। जिसके लिए कंपनी ने यूरोपियन यूनियन और अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में आवेदन कर दिया है।

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button