Covid-19HealthIndiaSocial Media

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, संपर्क मे आए लोगो से जांच की अपील

दिल्ली :- देश में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में एक तरफ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना से संक्रमित हुए हैं हो तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्रियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सब के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जेपी नड्डा ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा है, “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।” वहीं एक ओर खबर यह भी आ रही है की, यूपी BJP के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित हुए कल लखनऊ में हुई बैठक शामिल हुए थे।

बता दें कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने भी यह जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, मेरे अंदर हल्के लक्षण थे। मेरी सेहत अभी ठीक है। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन किया हुआ है। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वो अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।”

जहाँ बीजेपी अध्यक्ष और कर्नाटक के सीएम कोरोना संक्रमित हुए है वहीं केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। उन्होंने भी ट्वीट करते हुए कहा है, “मेरे अंदर कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके बाद मैंने कोरोना का टेस्ट कराया और अब मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया आइसोलेट करें और जांच कराएं।”

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button