Covid-19HealthIndia

महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी आए कोरोना की चपेट में, कोरोना के आंकड़े हुए चौकाने वाले

महाराष्ट्र:- कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है इन सब के बीच महाराष्ट्र से आ रही एक खबर ने सबकी चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है। बता दें पूरे भारत में कोरोना संक्रमितों के केस निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। खबर यह है की तीसरी लहर के बीच देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रामण के मरीजों के 2 लाख से ज्यादा मिले है। यदि बात गुरुवार की करें तो गुरुवार को रात 12 बजे तक कुल 245,525 कोरोना केस और 379 मौतें दर्ज की गई थी। हालांकि इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हुए हैं। उधर, महाराष्ट्र में इस लहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाये जा रहे हैं।  अर्धसैनिक बलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1210 संक्रमित  मामले सामने आए हैं। साथ ही साथ CRPF में 308 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सूत्रों की माने तो BSF में भी कोरोना के 132 नए लोग संक्रमित मिले है। एक बार फिर से देश में कोरोना वारयस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।बताया जा रहा है की कोविड-19 के नए वेरिएंट  ओमिक्रॉन (Omicron) इस भयावाह स्तिथि की वजह है। ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से संक्रमितों की संख्या में लगभग छह गुना साप्ताहिक वृद्धि हुई है। तीसरी लहर के बीच देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। गुरुवार रात 12 बजे तक कुल 245,525 कोरोना केस और 379 मौतें हुईं है। इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हुए हैं।

 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button