Covid-19HealthIndiaUttar Pradesh

यूपी: विधानसभा चुनाव से पहले 100% टीकाकरण का लक्ष्य: 8 करोड़ लोगों को मिल चुके दोनों डोज़

लखनऊ:  एक तरफ उत्तर प्रदेश सहित पाँच राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले पहले 100% टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है। बता दें की उत्तर प्रदेश में 08 करोड़ लोगों का कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ मिल चुकी है, यह राज्य की कुल वयस्क आबादी का करीब 55 फीसद है। जबकि 91 फीसद से ज्यादा लोगों को वैक्सीन पहली खुराक दे दी गई है। स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, कोरोना वॉरियर प्री-कॉशन डोज देने का काम भी एकदम युद्धस्तर पर चल रहा है और केवल दो दिन में लगभग 01 लाख लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम तक राज्य में 29 लाख 40 हजार 15-17 आयु वर्ग के किशोरों को वैक्सीन लग चुकी थी, जिसमें से लगभग 40 फीसदी बस्ती जिले के हैं। जैसे की सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावों से पहले राज्य में 100 फीसदी टीकाकरण का टारगेट निर्धारित किया है इसलिए नीति के मुताबिक, मतदान तिथि के 10 दिन पहले तक संबंधित जनपद में हर किसी को कोविड टीके की दोनों डोज़ दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:- पीएम सुरक्षा चूक की जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी: कमेटी की चेयरपर्सन रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button