दिल्ली:- देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हर दिन लाखों की संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। ऐसे में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना की चपेट मे आ गए हैं। सोमवार को राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी पूरे देश को दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया है कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। साथ ही उनके संपर्क मे आए लोगो से खुद की टेस्टिंग और आइसोलेट करने की अपील की है। देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेज़ी से बढ़ते ही जा रहे हैं। बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज पूरे देशभर में 1 लाख 79 हज़ार 723 मामले सामने आए है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. हाल के दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, मैं उनसे गुज़ारिश करता हूं कि वो खुद को अलग कर लें और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.”