Covid-19EducationHealthIndiaUttar Pradesh
लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हज़ार पार, 20 मार्च से हो सकती है यूपी बोर्ड की परीक्षा

लखनऊ:- लखनऊ में लगातार संक्रमितो का आंकड़ा हजार के पार बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1114 नए मरीज मिले। आईईटी के 35 छात्र कोरोना की चपेट में आ चुके है। लविवि व इंजीनियरिंग कॉलेज में एक एक शिक्षक भी कोरोना संक्रमित निकले है। पॉजिटिव 202 संक्रमितो की मिली ट्रैवल हिस्ट्री। पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 48 लोगों ने वायरस को हराया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय 4702 एक्टिव केस हैं।
बता दें लखनऊ रेलवे स्टेशनों पर कोरोना गाइडलाइन सख्ती से लागू कर दिया गया है। लखनऊ में जारी किए गए गाइडलाइन का पालन ना करने पर यात्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा। गाइडलाइन का पालन न करने पर यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 500 रुपए वसूला जाएगा। खबर यह भी आ रही है की चारबाग स्टेशन व जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी होने के बावजूद यात्री बिना जाँच के ही बाहर निकल रहे है। यह लापरवाही कई लोगो पर भरी पड़ सकती है।
यूपी बोर्ड के परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है की विधानसभा चुनाव के बाद करायी जाएगी बोर्ड की परीक्षा। 20 मार्च से शुरू हो सकती है यूपी बोर्ड की परीक्षा। यूपी बोर्ड ने संभावित परीक्षाओं का शेड्यूल शासन को भेजा शासन से मंजूरी के बाद परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।बता दें की 10 मार्च को यूपी में विधानसभा चुनावों की मतगणना होनी है।
- यह भी पढ़ें:- प्रयागराज हाईकोर्ट और माघ मेले तक पहुँचा कोरोना