नई दिल्ली:हैदराबाद मे स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटिक का शुक्रवार को यह बयान सामने आया कि उन्हे यह रिपोर्ट मिली है कि देश में 15-18 वर्ष के बच्चों में covaxin अलावा कोविड-19 के दूसरे टीके लगाए जा रहे हैं। भारत बायोटेक ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से यह आग्रह किया की बच्चों को सिर्फ Covaxin टीके ही लगाए जाए तथा इस आयु वर्ग को एकमात्र स्वीकृत COVID वैक्सीन Covaxin ही है।
भारत बायोटेक की विज्ञप्ति में कहा गया है, “हमें 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को अन्य COVID-19 टीके दिए जाने की कई रिपोर्ट मिली हैं। हम विनम्रतापूर्वक स्वास्थ्य कर्मियों से ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने का अनुरोध करते हैं और यह सुनिश्चित कराने का आग्रह करते हैं कि 15-18 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों को केवल Covaxin ही दिया जाए.”
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है, “कोवैक्सिन को 2-18 साल के आयु वर्ग के बच्चों में सुरक्षा और इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाने लिए व्यापक क्लीनिकल ट्रायल और उसके मूल्यांकन पर आधारित मंजूरी मिली हुई है। इस समय, यह भारत में बच्चों के लिए स्वीकृत एकमात्र COVID-19 वैक्सीन है।