Covid-19IndiaStates

भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आज देश में COVID के मामले 2 लाख पार

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नए मरीज सामने आए है। आपको बता दें ये आंकड़े कल आए मामलों से 4,631 अधिक हैं।  कोरोना के नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है।  पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों में 1,45,747 की वृद्धि हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 1,22,684 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। आज सामने आए आंकड़ो के बाद कोरोना(Corona) की पॉजिटिविटी रेट(Positivity rate) 16.66 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। साथ ही देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) के भी 6 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए है। सामने आए आंकड़ों के अनुसार पूरे राष्ट्र के विभिन्न राज्यों में शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 6 हजार 41 मामले सामने आए है।

आपको बता दें देश में शुक्रवार को मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को मिले मरीजों की संख्या से 1.8 प्रतिशत ज्यादा है।  पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस दर्ज करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र का नाम सूची में सबसे ऊपर है। बता दें महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 43,211 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही साथ कर्नाटक में 28,723, तमिलनाडु में 23,459 दिल्ली में 24,383 और पश्चिम बंगाल में 22,645 मामले सामने आए हैं। पूरे राष्ट्र के कोरोना के कुल नए केसों में 52.97% नए मामले केवल इन्ही इन पांच राज्यों से मिले है। नए केसेस में अकेले महाराष्ट्र में 16.07% मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक बीतें 24 घंटों में देश में कोरोना के 402 मरीजों की मौतें भी हुई हैं। जिसके कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,85,752 हो गई है। वहीं दूसरी ओर पूरे राष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 1,22,684 मरीज ठीक भी हुए, जिससे देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3,49,47,390 हो गई है।

यह भी पढ़ें:- मिठाई खिलाकर मनाया गया विश्व हिंदू युवा सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जन्मदिन

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button