Covid-19HealthIndia

देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, बीते 3 दिनों में आई चौकानें वाली रिपोर्ट

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के दैनिक मामले पिछले तीन दिनों से 3 लाख से ज्‍यादा आ रहे हैं। बता दें, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 3,37,704 नए मरीज सामने आए हैं।
राहत की बात ये है कि कल के मुकाबले कोरोना के मामलों (Corona Cases) में कमी पायी गयी है। बता दें कि, कल कोरोना के 3,47,254 नए मरीज सामने आए थे।
साथ ही देश कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Vairient of Corona,Omicron) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी सामने आ रही है।
बता दें, देश में ओमिक्रॉन(Omicron) के कुल मामले पहले से बढ़कर 10,050 हो गए हैं। कल के सामने आए ओमिक्रॉन(Omicron) के मामलों के मुकाबलें आज के ओमिक्रॉन(Omicron) के मामलों में 3.69 फीसद की बढोतरी दर्ज की गई है।  
सूत्रों के मुताबिक देश में कोरोना के मरीजों की ठीक होने वाले लोगों की कम संख्‍या कम होने की वजह से एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव केस(Active case of Corona)  बढ़कर 21,13,365 हो गए हैं।
बता दें, देश में कोरोना के एक्टिव मामलें (Active case of Corona) कुल मामलों का 5.43 फीसद तक पहुँच गया है। जबकि देश में कोरोना का रिकवरी रेट घटकर 93.31 फीसद तक पहुँच गया है।  
आपको बता दें कि, देश में कोरोना से रीकवर होने वाले लोगों की संख्‍या भी काफी है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,42,676 लोगों कोरोना को मात देकर घर लौटे है,  जिसके बाद देश कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या पहले से बढ़कर 3,63,01,482 पहुँच गई है।  
और तो और साथ ही देश में डेली पॉजिटिविटी रेट(Daily Positivity Rate) 17.22 फीसद और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (Weekly Positivity Rate) 16.65 फीसद दर्ज की गई है। 
साथ ही देश में कोरोना की जांच(Corona test) के लिए 71.34 करोड़ टेस्‍ट किए जा सकते है। पिछले 24 घंटे में देश में 19,60,954 टेस्‍ट किए जा चुके है।  
यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button