
नई दिल्ली: पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वाइरस (Coronavirus) के कुल 27 हजार, 409 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जो की राष्ट्र में कोरोना मरीजों में 19.6 फीसदी की कमी दिखाती है। बता दें, देश में अब तक कुल कोरोना वाइरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 26 लाख, 65 हजार 534 हो गई है। साथ ही इससे पहले 31 दिसंबर, 2021 को आई रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड-19 (Covid-19) के 22,775 नए मरीज और 1 जनवरी, 2022 को आई कोरोना की रिपोर्ट में कुल 27,553 नए कोविड-19 के मामले (Covid-19 Cases) दर्ज किए गए थे।
आपको बता दें बीते 24 घंटों में राष्ट्र में कुल 347 लोगों ने कोरोना वाइरस(Coronavirus) के कारण अपनी जान गवां दी है। इसी के साथ अबतक देशभर में कोविड-19 (Covid-19) से कुल 5 लाख 9 हजार और 358 लोगों की मौत हो चुकी है।
यदि बात आज के मौत के आकड़ों की की जाए तो देश में केरल से 61 बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल में कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 4,23,127 रह गई है।
कोरोना वाइरस(Coronavirus) के एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.99 फीसदी रह गया है। हालांकि राष्ट्र में रिकवरी रेट बढ़कर 97.82 फीसदी पर आ गया है। जिसमें राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 55 हजार 755 मरीज कोरोना वाइरस (Coronavirus) से ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से दोगुना से भी ज्यादा है। अब तक पूरे देशभर में कुल 4 करोड़, 17 लाख, 60 हजार और 458 लोग इस कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्र में डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) घटकर अब 2.23 फीसदी दर्ज की गई है। साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट (Weekly Positivity Rate) भी घटकर अब 3.63 फीसदी रह गई है।
अब तक यानि 15 फरवरी 2022 तक देश में कुल 75.30 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 12,29,536 सैंपल की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक कुल 173.42 करोड़ वैक्सीन की खुराक (Vaccine Dose) लोगों को दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों में पूरे राष्ट्र में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कुल 44,68,365 खुराक लोगों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें