Covid-19

देश में कोरोना के मामलों मे आई गिरावट, मौतों का आकड़ा बढ़ा रहा है चिंता

नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में राष्ट्र में कोरोना वाइरस (Coronavirus) के 1.61 लाख संक्रमित मरीज सामने आए हैं। साथ ही 1,733 लोगों की मौत हो गयी है। हालांकि, इस दौरान 2.81 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। आपको बता दें, यह निरंतर दूसरा दिन है, जब कोरोना (Corona) के कारण 1000 से अधिक व्यक्तियों की मौत भी हुई है। इससे पहले मंगलवार को 1192 व्यक्तियों ने कोरोना (Corona) के कारण अपनी जीवन शैली समाप्त कर ली।

वही दूसरी ओर देश में कोरोना के मामले (Corona Cases) निरंतर कम होते दिखाई पड़ रहे हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि 5वें दिन निरंतर मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राष्ट्र में मंगलवार को 1192 तो सोमवार को 959 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं, रविवार को 893 तथा शनिवार को 871 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा था।

यदि बात कोरोना (Corona) संक्रमित मामलों की करें तो बुधवार को 1.61 लाख मामले, मंगलवार को 1.67 लाख मामले, सोमवार को 2.09 लाख मामले सामने आए थे। इससे पहले रविवार को कोरोना (Corona) के 2,34,281 नए केस तथा शनिवार को कोरोना के 235532 नए मामले दर्ज किए गए थे।

वही भारत में यदि 5 सबसे संक्रमित प्रदेशों की बात करें तो  केरल में सबसे अधिक 51,887 मामले दर्ज किए गए। वहीं दूसरी ओर  तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372 कोरोना केस (Corona Case), कर्नाटक में 14,366 और गुजरात में 8,338 कोरोना के नए  मामले दर्ज किए गए है।

आपको बता दें, इन 5 प्रदेशों में कुल देश में मिले केसों के 65.1% केस सामने आए। वहीं, केरल राज्य में अकेले 32.15% कोरोना (Corona) के  मामले सामने आए है।

सूत्रों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) से 1,733 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही अब तक देश में कोरोना से मौतों का आकड़ा पहले से बढ़कर 4,97,975  हो चुका है। जिसने हर किसी की चिंता को दोगुना कर दिया है।

बता दें, भारत में टीकाकरण(Vaccination) अभियान भी बड़ी संख्या में चलाया जा रहा है। स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार अब तक भारत के 70 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है।

यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button