दिल्ली:- भारत में कोरोना वाइरस ( Coronavirus in India) के बीते 24 घंटे में 3.06 लाख केस सामने आए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं। बता दें, इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख मरीज सामने आए थे। साथ ही 439 लोगों ने कोरोना(Corona) से अपनी जंग हारकर अपनी जान खो बैठे।
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना(Corona) से 2,43,495 मरीज ठीक हुए है/ अब तक 3,68,04,145 लोगों ने कोरोना वाइरस (Coronavirus) से जंग जीत ली है। यदि बात एक्टिव केस की करें तो देश में कुल 22,49,335 एक्टिव केस हैं। पूरे भारत में सबसे ज्यादा करोना (Corona) के केस इन 5 राज्यों से सामने आए है। बता दें, कर्नाटक में सबसे ज्यादा 50,210 कोरोना मरीज वहीं केरल में 45,449 कोरोना मरीज सामने आए है।
यदि बात महाराष्ट्र की करें तो वहाँ कोरोना के 40,805 केस सामने आए है। तमिलनाडु में 30,580 करोना मरीज सामने आए है, वहीं दूसरी ओर गुजरात में 16,617 नए केस मिले हैं।
आपको बता दें की, इन 5 राज्यों में देश में कुल मिले कुल करोना मरीजों में से 60.01% कोरोना केस सामने आए है। अकेले कर्नाटक में ही कोरोना के 16.41% नए केस सामने आए है।