
नई दिल्ली: देश में कोरोना के गिरते ग्राफ के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को 9 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से ऑनलाइन बात की है। उन्होंने इस दौरान कोरोना की स्थिति जानी और राज्यों से कोविड टेस्टिंग व टीकाकरण बढ़ाने को कहा है।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि राज्य समय पर टेस्टिंग और टीकाकरण का डाटा भेजें। उन्होंने कहा है कि जो लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनकी निगरानी राष्ट्रीय स्तर पर जारी गाइडलांइस के अनुसार की जाई जानी चाहिए।
इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 10 दिनों में दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट या संक्रमण दर में 20 फीसदी की कमी आई है। आज ये लगभग 10 फीसदी है, जबकि 15 जनवरी को यह 30 फीसदी थी। यह सब टीकाकरण में तेजी के कारण संभव हुआ है। ऐसे में दिल्ली में लगे प्रतिबंधों को जल्द हटाया जाएगा।