राष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना से 959 लोगों की मौत, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामलें

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की तीसरी लहर(3rd Wave of Corona in India) के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में, भारत में कोरोना वायरस( Coronavirus in India) के 2,09,918 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। सामने आए आंकड़ो के बाद पता चला कि पिछले 24 घंटों में 959 मौतें कोरोना से हुई थीं। साथ ही राष्ट्र का डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 15.77 फीसदी तक पहुँच गया है।
आपको बता दें, वर्तमान में राष्ट्र में कुल 18,31,268 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। साथ ही अब तक देश में कुल 1,66,03,96,227 वैक्सीन डोज़ (Vaccine Dose) वितरित किए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि, भारत की 75 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कोविड-19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक, 7 अगस्त 2020 को, भारत का कोविड-19 (Covid-19) टैली 20 लाख को पार किया गया था, जिसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख हुआ था। बता दें, 28 सितंबर 2020 को यह 60 लाख को पार कर गया था।
केरल राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक स्टेटमेंट में कहा कि उसे विश्लेषण किए गए 1,03,366 लोगों में से 51,570 लोगों में नए कोविड मामले मिले हैं, साथ ही कोरोना से 14 और मौतें भी हुई हैं। बता दें, राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 5,27,362 व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी की जा रही है, जिसमें से 5,14,734 को होम क्वारंटाइन में रख दिया गया है, साथ ही 12,628 लोगों को अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें