Covid-19

देश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार हुई धीमी, देखें पूरी रिपोर्ट  

नई दिल्ली:  देश में कोरोना वाइरस (Coronavirus) की तीसरी लहर लगातार कमज़ोर पड़ती जा रही हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 13166 नए केस दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 302 लोगों की जान चली गई है। इस दौरान 26988 लोग कोरोना वाइरस(Coronavirus) से ठीक भी हुए हैं। देश में गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुए लोगों की संख्‍या 302 ही थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,  भारत में सामने आए नए मामले के बाद अब तक देश में कोरोना वाइरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 4,28,94,345 हो गई है। हालांकि, देश में कोरोना वाइरस(Coronavirus) के सक्रीय मामलों की संख्या घटकर 1,34,235 हो गई है।

शुक्रवार की सुबह सामने आए आंकड़ो के मुताबिक, 302 नई मौतों के साथ कोरोना वाइरस(Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 5,13,226 हो गईं है। साथ ही  देश में बीते 19 दिन से कोरोना के एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 26,988 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कुल 4,22,46,884 लोग अब तक कोरोना वाइरस (Coronavirus) को मात दे चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना की हालत काफी हद तक सही है। राजधानी में गुरुवार को 556 नए केस दर्ज किए गए थे। इस दौरान 6 लोगों की मौत भी हुई थी। साथ ही बीते 24 घंटे में 618 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 591 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए,  जिसमें से 556 लोग संक्रमित पाए और 618 मरीज कोरोना से ठीक हुए है।

यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button