
नई दिल्ली:- भारत में कोरोना वाइरस (Coronavirus in India) की रफ्तार अब धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। वहीं कई राज्यों में अभी भी कोरोना की रफ्तार पहले जेसी है। देश की राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों का मानना है की कोरोना से जो लोग मर रहें है, उनमे सबसे ज्यादा वो लोग है, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के घटते नए मामलों के बीच वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) जल्द हटाया जा सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) हटाने की सिफारिश उप-राज्यपाल (LG) को भेजी है।
बता दें, राजधानी दिल्ली(Delhi) से वीकेंड कर्फ्यू हटने के साथ-साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू किए गए ऑड-ईवन सिस्टम भी हटाया जा सकता है। साथ ही प्राइवेट दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता पर चल सकेंगे। जिसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM of Delhi, Arvind Kejriwal) ने LG को सिफारिश भेज दी है।
दिल्ली में आई कोरोना के मामलों में गिरावट
आपको बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना(Corona) के 12 हजार 306 नए मरीज सामने आए थे और 43 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान कोरोना वाइरस(Coronavirus) से 18 हजार 815 मरीज ठीक भी हुए है।
कोविड-19 से हो रही ज़्यादातर मौतों में गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग शामिल
स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जरूर हो रही है, परंतु कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं दिख रही है।