Covid-19

WHO ने दी कोरोना के खत्म न होने की चेतावनी

दिल्ली:- कोरोना वाइरस (Coronavirus) की तीसरी लहर कमजोर होती दिखाई पड़ रही है। फिर भी WHO(World’s Health Organigation) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के सामने आए वेरिएंट्स को लेकर चेतावनी दी है। हाल ही में WHO के चीफ साइंटिस्ट सौम्य स्वामिनाथन ने शुक्रवार को कहा कि “अभी यह महामारी खत्म नहीं हुई है। कई सारे अलग-अलग म्यूटेशन को देखा गए हैं इसलिए कोरोना के कई और वेरिएंट आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं। इसलिए हमें सावधान रहा चाहिए और यह कतई नहीं समझना चाहिए कि हम महामारी के आखिरी दिनों में हैं।”

आपको बता दें कि स्वामीनाथन से पहले भी WHO के  कोविड 19 टेक्निकल हेड मारिया वैन ने भी कोरोना के लिए चेतावनी दी थी कि ओमिक्रोन कोरोना का कोई आखिरी वेरिएंट नहीं हैं। उस वक्त स्वामीनाथन (Swaminathan) ने कहा था, “हम इस वायरस के बारे में  अभी बहुत कुछ जान चुके हैं लेकिन कोरोना के बारे में सबकुछ जान गए हैं, ऐसा कहना बेमानी होगा। हम कोरोना वायरस (Coronavirus) को लगातार ट्रैक कर रहा हैं लेकिन इसका म्यूटेशन कई तरह से हो रहा है। अभी ओमिक्रोन लैटेस्ट वेरिएंट है। हालांकि यह आखिरी वेरिएंट नहीं होगा। अभी कई अन्य वेरिएंट भी आ सकते हैं।”

सूत्रों के मुताबिक स्वामीनाथन(Swaminathan) ने आगे यह भी कहा कि, हमें इतना प्रयास करना जरूरी है कि वैक्सिनेशन की चल रही प्रक्रिया तेज हो। ओमिक्रोन के आधार पर WHO कोरोना के अन्य वेरिएंट्स पर नजर बनाए हुए है। कोरोना का BA.2 रूप BA.1 से ज्यादा तेजी से फैलता है।

हालांकि दिल्ली में भी कोरोना वाइरस (Coronavirus) के मामलों में भी कमी दिखाई पड़ है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पहली बार कोरोना के एक हजार से कम मरीज मिले थे। पर इससे पहले 30 दिसंबर 2021 को सबसे कम कोरोना के केस सामने आए थे।

बता दें कि दिल्ली में  बीते 24 घंटे में दिल्ली में केवल 977 नए केस सामने आए है। वहीं पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.73 हो गई है। आपको बता दें अभी हाल में राजधानी में चार हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव के मामले हैं और कोरोना से मौत के मामले अब भी सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में भी पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि नए संक्रमित मरीजों में से अधिकतर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं साथ ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button