सहारनपुर:- सहारनपुर जनपद के थाना बेहट पुलिस द्वारा, शस्त्र बनाने की अबैध फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अबैध फैक्ट्री मेड असलहा एवं उनके बनाने के औजार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
बिदित हो कि दिनांक बीती रात दिनोक 7 जनवरी 22 को समय करीब 20:45 बजे मिर्जापुर रोड पर निर्माणाधीन गुरुद्वारा के सामने सिंचाई विभाग के खंडहर बाग में अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए सरवर पुत्र इदरीश निवासी अच्छोया थाना झिंझाना जनपद शामली एवं पंकज पुत्र संजय कुमार निवासी अंबोहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर है, को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से,दो अदद बंदूक 12 बोर,दो अदद तमंचा 12 बोर,दो अदद तमंचा 315 बोर,पांच अदद अधबने तमंचे 12 बोर एवं 15 बोर,दो जिंदा कारतूस 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर,एक खोखा कारतूस 315 बोर,ड्रिल मशीन शिकंजा,तथा हवा देने का पंखा एवं शस्त्र बनाने से संबंधित समस्त उपकरणों बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई !