CrimeIndiaSocial MediaUttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा मे सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़

ग्रेटर नोएडा:- ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने बुधवार देर रात दो होटलों पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। नटों की मढ़ैया के पास एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था,  नाइट कर्फ्यू के बावजूद सिग्मा सेक्टर-1 स्थित ओयो होटल के बेसमेंट मे पेंट दुकानदारो के लिए आयोजित चल रही नववर्ष की पार्टी मे पुलिस ने धावा बोल सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस को कई वस्तुएं जैसे  शराब, 1.30 लाख रुपये, म्यूजिक सिस्टम और आठ वाहन आदि बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है की पुलिस ने दोनों स्थानों से 31 पुरुष व 5  युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए पुरुषों में दोनों होटलों के संचालक व महिलाओं में एक नेपाल निवासी युवती और इवेंट मैनेजर भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार , रात के लगभग दस बजे यह सूचना मिली थी कि नटों की मढ़ैया के पास नए खुले ओयो होटल स्वीट्स रेजीडेंसी में देह व्यापार जैसा घिनौना कार्य चल रहा है। पुलिस ने सूचना पाकर होटल संचालक दनकौर के बागपुर निवासी अनुज, दो युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ करने पर पता चला कि उन लड़कियों को सिग्मा-1 सेक्टर के पर्ल नेस्ट ओयो होटल से लाया गया है और एक बड़े कार्यक्रम के लिए अन्य साथियों को भी बुलाया गया है। उन्हे यहां पर लाने वाले होटल के मैनेजर बागपत के रोहित शिशोदिया और होटल संचालक गाजियाबाद के निशांत चौहान ने अमित कुमार मित्तल है। जिनके माध्यम से लड़कियों को बुलाया था।इन सूचनाओं के मिलते ही पुलिस प्रसाशन ने  पर्ल नेस्ट के बेसमेंट में छापा मारा तो वहाँ शराब परोसी जा रही थी और युवतियों का अश्लील नृत्य चल रहा था।  पुलिस ने यहां से होटल संचालक समेत 28 पुरुषों और 3 युवतियों को हिरासत में लिया और आपत्तिजनक सामग्री आदि बरामद कर ली। पुलिस प्रसाशन  ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज करके  अदालत में पेश किया है।

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button