बाराबंकी :- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लगातार दलितों के ऊपर अत्याचार होते आ रहे हैं लेकिन एक बार फिर बाराबंकी जनपद मे एक ताजा मामला सामने आया।
बताया जा रहा है कि बूंदी पुर थाना लोनी कटरा बाराबंकी का है जहां पर गांव के ही कुछ दबंगों ने पति पत्नी को घर में घुसकर रात को तकरीबन 11:00 बजे तक मारा पीटा। बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय के लोग जिनमें कुन्नू, महफूज, महबूब, सलमान और अकबर आदि लोगों के द्वारा दलित परिवार के घर में घुसकर मारा पीटा और फिर क्षेत्रीय थाना पुलिस की मिलीभगत के चलते अभी भी मुकदमा नहीं दर्ज किया गया।
महिला के शरीर पर भी देखा जा सकता है कि किस प्रकार से लाठी-डंडों से पीठ पर पीट-पीटकर लाल कर दिया जब पीड़ित परिवार लोनी कटरा थाना पुलिस के यहां शिकायत पत्र देने गई तो उल्टा पुलिस प्रशासन ने दबाव बनाते हुए कहा कि सुलाह नहीं करोगे तो चोरी में फंसा देंगे पीड़ित अब उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के लिए विवश है । यह भी बताया जा रहा है कि दलित परिवार ने कुछ दिन पहले माता पूर्णागिरी की मूर्ति स्थापित की थी लेकिन पुलिस प्रशासन के दबाव से मूर्ति को दलित परिवार को उठाना पड़ा उसके बाद फिर दबंगों ने दलित परिवार के घर में घुसकर तोड़फोड़ किया और मारा पीटा।