रायबरेली:- यूपी के रायबरेली में बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या। बैंक ऑफ बड़ौदा में PO जयप्रकाश पाल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिक मऊ चौराहे के पास सारस होटल के पीछे किराए के कमरे पर रहने वाले जयप्रकाश पाल का जिनकी उम्र लगभग 34 साल बताई जा रही है। ये भवानी नगर सुजानपुर थाना चकेरी कानपुर नगर का रहने वाले थे। बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ के पद पर तैनात था मृतक। पूछताछ करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे जब लोग घर से बाहर आए तो घर के बाहर रोड पर शव पड़ा देखकर मोहल्ले वासियों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 सहित थाने की भारी संख्या में पुलिस मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी मिल एरिया ने बताया कि करीब 8:00 बजे थाने डायल 112 पर सूचना आई कि 1 शव सारस होटल के पीछे मलिक मऊ चौराहे के पास रोड पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि BOB ब्रांच में पी ओ के पद पर तैनात जय प्रकाश पाल जोकि कानपुर का निवासी यहां किराए के कमरे में रहकर नौकरी करता था, शव उसका है। जांच पड़ताल की जारी है।