यूपी के आजमगढ़ में जहरीली शराब से 7 की मौत और 12 से ज्यादा की हालत खराब

उत्तर प्रदेश: : यूपी के आजमगढ़ जिले में फिर से एक बार जहरीली शराब(Spurious Liqueur) का कहर देखने को मिला है। जहरीली शराब के सेवन के कारण अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 12 से भी ज्यादा लोग अभी भी बीमार हैं। अहरौला थाना क्षेत्र के कई गांवों में इस घटना के कारण हाहाकार मचा है।
सूत्रों के अनुसार, अहरौला के कई गावों में आधा दर्जन से भी’ ज्यादा मौत पर चित्कार ही सुनाई दे रही है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया है। जिला प्रशासन में इस बात को लेकर हड़कंप मच गया है। विधानसभा चुनाव के ही माहौल में अवैध रूप से बेची जा रही शराबों का कारोबार भी बढ़ गया है।
आपको बता दें, अहरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देशी शराब की दुकान से रविवार की शाम बेची गई शराब जहरीली (Spurious Liqueur) पायी गयी है। जिसका सेवन करने के बाद अब तक सात लोगों की मौत की सूचना सामने आयी है। तो वहीं 12 से ज्यादा लोग जहरीली शराब (Spurious Liqueur) के कारण अलग-अलग अस्पतालों में जीवन और मौत से लड़ रहे हैं।
खबरों के हवाले से आयी जानकारी के अनुसार, जहरीली शराब (Spurious Liqueur) के कारण सात लोगो की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सभी ग्रसित गांवों में महिलाओं और जिला मुख्यालय पर अस्पतालों से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों का हाल बेहाल हो चला है।
वहाँ स्थित प्रत्येक इंसान एक ही आवाज उठा रहा था कि मौत रूपी इस जहरीली शराब (Spurious Liqueur) को बेचने वाले लोगों को ऐसा सबक मिले कि लोग उसे याद रखें। आपको बता दें कि, बीते मई माह में ही जहरीली शराब (Spurious Liqueur) से मित्तुपुर गांव में 30 से ज्यादा लोगों की मौत सामने आयी थी। जिस घटना के बाद जिला प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ एक अभियान चलाया था।
यह भी पढ़ें