EducationIndiaJobsPoliticsSocial MediaUttar Pradesh

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, हुई लाठीचार्ज

लखनऊ –

लखनऊ:-पिछले एक साल से बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों मे सहायक अध्यापक की भर्ती न होने पर चल रहे प्रदर्शन का कोई निश्चित परिणाम न मिलने पर, शिक्षकों का फूटा गुस्सा । हाथों मे तिरंगा लिए SCERT पर पहुंचे 69000 शिक्षक जहां पर पुलिस और अभ्यर्थियों मे तीखी नोकझोक हुई, जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों पर किया बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज। बताया जा रहा है की पुलिस अभ्यर्थियों को एको गार्डेन ले गयी जिसके बावजूद अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी ।

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button