Covid-19HealthIndia

स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सामने आए कोरोना के चौकाने वालें आँकड़े

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का संक्रमण बहुत रफ्तार पकड़ता जा रहा है। बता दें पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख से भी ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए है। सूत्रों के मुताबिक देश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए है।

बीते 24 घंटे में सामने आए 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज

बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से गुरुवार की सुबह जो आंकड़े जारी किए गए है,उसके अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के  3 लाख 17 हजार 532 नए केस पाये गए हैं, जबकि कोरोना वाइरस (Coronavirus) की वजह से 491 लोगों की मौत भी हो गई है।
देश में 8 महीनों के बाद कोविड-19 (Covid-19) के नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुँच चुका है। आपको बता दें की इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of Corona) के दौरान 15 मई 2021 को 3.11 लाख नए केस पाये गए थे।

पिछले 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए है

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख 23 हजार 990 लोगों के कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ घर लौटे हैं। बता दें कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में 91 हजार 519 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर पहले से बढ़कर 19 लाख 24 हजार 51 हो गई है।
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए केसेस में बढ़ोतरी के साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 16 प्रतिशत से ऊपर बढ़ गई है। देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 16.41 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 प्रतिशत हो गई है।
बता दें की कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी बढ़कर 9 हजार से ज्यादा हो गए हैं। बता दें बीते 24 घंटों में ओमिक्रॉन(Omicron) के 9287 नए मामले पाएँ गए है।
यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button