Covid-19IndiaPoliticsSocial MediaStatesUttar Pradesh

आज दोपहर EC की प्रेस कान्फ्रेंस, पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा

दिल्ली:- शनिवार यानि आज चुनाव आयोग दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेस करेगा। चुनाव आयोग पांच राज्यों में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान करेगा। आने वाले दिनों में उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले है।  आज होने वाली चुनाव आयोग की घोषणा के बाद ही यह जानकारी मिल पाएगी कि किस राज्य में कितने चरणों में और कितने-कितने तारीखों को वोट दिये जाएंगे। साथ ही साथ नामांकन, परिणाम, स्क्रूटनी आदि के तारीखों की भी जानकारी भी आज होने वाले प्रेस कान्फ्रेंसे में मिल जाएगी।

देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर  में फरवरी-मार्च के बीच ही विधानसभा चुनाव  होने हैं।  उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं जबकि पंजाब में 117  सीटें हैं. इसके अलावा उत्तरखंड में 70, गोवा में 40 तो मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।

बता दे, उत्तर प्रदेश के विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। अब अगर देखा जाते तो हर हाल मे 14 मई से पहले ही विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी हो जानी चाहिए।  उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें है। सीएम योगी बीजेपी के पहले ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है जहां विधानसभा की 70 सीटें है और 117 सीटों वाले पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है। 60 सीटों वाले राज्य मणिपुर की विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को पूरा हो रहा है। गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को पूरा हो रहा है जहाँ विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव होने है।

ऐसे मे चुनाव आयोग के आगे यह बड़ी चुनौती सामने आ रही है की मणिपुर में अब तक मात्र 45 फीसदी से कुछ ज्यादा लोगों को ही कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग पाए हैं जबकि मात्र 57 फीसदी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज ही लग पाया है। अगर देखा जाए तो संक्रमण के खतरे बढ़ते ही जा रहे है जो चुनाव आयोग के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ  है।

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button