IndiaUttar Pradesh

काशी विश्वनाथ धाम के कर्मचारियों को PM मोदी का शानदार तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिव के प्रति भक्ति किसी से भी छिपी हुई नहीं है। प्रधानमंत्री बाबा के दर्शन और सेवा का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं। यह बात आज और सत्य साबित हुई जब प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम के पुजारियों और कर्मीयों के लिए उन्होने जूट के बने जूते भेट स्वरूप भेजे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम के साथ मन की गहराईयों से जुड़े हुए हैं। वो वाराणसी के प्रत्येक मुद्दों और कार्यों पर सीधी नजर रखते हैं।  इसी बीच उन्होंने मंदिर की सेवा और बाकी काम काज से जुड़े लोगों के लिए एक खास भेंट भेजी है।

 काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले ज़्यादातर लोगों ने नंगे पैर ड्यूटी करनी पड़ती है।  असल मे धार्मिक परिसर होने के कारण यहां चमड़े से बने जूते पहनने की मनाही है, इसलिए  मंदिर परिसर के पुजारी, सुरक्षा गार्ड, सेवादारों और खासकर सफाई कर्मियों को ठंड में ड्यूटी करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।  ये खास भेट सर्दियों के मौसम में मंदिर के नजदीक रहने वालों को राहत देगी। यह तोहफा वह के पुजारियों और कर्मचारियों को बहुत ही पसंद आया है।

यह भी पढे:- प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक : SC की उच्चस्तरीय समिति करेगी तफ्तीश

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button