पंजाब:-होने वाले पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए हर कोई ही अपनी अपनी तैयारियों मे जुट गया है। वही दूसरी ओर पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने साफ कह दिया है कि वह इस विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा नहीं होंगे। इसके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम पर भी पूर्णतया मुहर भी नहीं लगाई गई है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जनता द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री के चेहरे को चुना जाएगा। हालांकि, इस दौड़ में भगवंत मान अबतक सबसे आगे चल रहें थे, लेकिन फाइनल फैसला अब और पीछे टाल दिया गया है। अब आम आदमी पार्टी ने जनता को अपना सीएम फेस चुनने के लिए एक नंबर जारी किया है। जिस पर जनता द्वारा सीएम के उम्मीदवार पर राय जानी जाएगी।
बता दें की इससे पहले खबर यह आ रही थी कि एक सप्ताह के अंदर-अंदर भगवंत मान को ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। परंतु अब गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के द्वारा आए फैसले के अनुसार उन्होने ने हाल ही में 7074870748 नंबर जारी किया। जनता से सीएम चेहरे को लेकर इसी नंबर पर राय मांगी गई है। आम आदमी पार्टी ने इस कैंपेन को ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ का नाम दिया है। दिये गए नंबर पर कॉल या मेसेज करके 17 जनवरी को शाम 5 बजे तक अपना सुझाव दिया जा सकेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी लोगों के जवाब के आधार पर अपने मुख्यमंत्री के चेहरे कि घोषणा करेगी। हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने देश से यह बताया कि भगवंत मान ने कहा है कि जनता उनको जो जिम्मेदारी देगी वह उसे पूरा करेंगे। साथ ही मान ने यह भी कहा कि बंद कमरे में मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने का सिलसिला अब बंद करना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि 1947 के बाद यह पहली बार हो रहा है कि कोई पार्टी जनता से पूछ रही है कि उनको किसे सीएम चुनना है।