दिल्ली:- निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए आचार संहिता की घोषणा कर दी है। इसी साल उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के आदेश अनुसार 8 बजे रात से सुबह 8 बजे तक कोई चुनाव रैली नहीं होगी। सार्वजनिक स्थानों पर कोई नुक्कड़ सभा नहीं होगा
चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू
डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें राजनीतिक पार्टियां, पदयात्रा और रोड शो पर पाबंदी।सभी चुनावकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी होगी।पोलिंग की टाइमिंग एक घंटे ज्यादा रहेगी।सभी 5 राज्य में सात चरणों मे होंगे चुनाव।सात चरणों में होगा पांच राज्यों में चुनाव, 10 फरवरी से होगा मतदान
कोविड पॉजिटिव के घर जाएगी चुनाव आयोग की टीम, वोट डलवाकरआएगी
सभी बूथ पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे हर बूथ पर। वॉलेंटियर मदद करेंगे। व्हील चेयर भी हर बूथ पर होगी। कोविड प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडीओ टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी वोट डलवा कर आएगी। इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा।
अपराधिक पृष्ठ भूमि के उम्मीदवारों के लिए अखबार टीवी और मीडिया और वेबसाइट के होम पेज पर तीन बार अलग अलग चरणों पर जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। जनता को पता चले कि उनके उम्मीदवार कैसे हैं? संवेदनशील बूथों पर पूरे दिन वीडीओग्राफी होगी। पांचों राज्यों में एक लाख से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्ट होगा। ऑब्जर्वर भी ज्यादा संख्या में तैनात होंगे।
80+ बुजुर्गों और कोविड प्रभावितों को पोस्टल बैटेल की सुविधा
इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं। 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी। 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे. चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है।
यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा 20 फरवरी, चौथा 23 फरवरी, पांचवा 27 फरवरी, छटा 3 मार्च व सातवां चरण 7 मार्च को होगा।
10 मार्च को आएंगे चुनावी नतीजे
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। ऐसे मे चुनाव आयोग ने अभी से ही यह घोषणा कर दी है की चुनाव नतीजो के बाद भी कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा।