IndiaPoliticsSocial MediaUttar Pradesh

तिलहर से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा भी सपा में जाएंगे

उत्तर प्रदेश:- जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश सहित पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहें है वैसे-वैसे राजनीतिक गलियों मे मंत्रियों की अदला-बदली की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ती जा रही है। बता दें उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की तिलहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा भी सपा मे शामिल हो जाएंगे। तिलहर विधानसभा के सियासी अतीत की बात करें तो इस सीट से एक बार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी विधायक रह चुके हैं. वे उपचुनाव में तिलहर सीट से विधानसभा पहुंचे थे।

बता दें, भारतीय जनता पार्टी के ब्राम्हण विधायक राधाकृष्ण शर्मा ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन अपने हाथो मे लिया है। रविवार दोपहर राधा कृष्ण शर्मा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेष यादव से मुलाकात करके पार्टी सदस्यता ले ली और बीजेपी का दामन छोड़ दिया। बदायूं जिले के बिल्सी से भाजपा विधायक राधाकृष्ण शर्मा के समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने से प्रदेश में चल रही ब्राम्हण राजनीति का समाजवादी पार्टी लाभ उठा सकती है।

इसी बीच अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर कहा की  – सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button