दिल्ली:-दिल्ली में आज कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है। बीजेपी के उम्मीदवारों के नामों पर आज फाइनल चर्चा होगी। आज यूपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक दिल्ली में है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के कई नेता भी शामिल होंगे। ये बैठक मे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ होगी। बैठक में आज विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। आज बीजेपी के बड़े नेताओं की दिल्ली में मीटिंगUP विधानसभा चुनाव प्रत्याशी चयन पर बैठक इस हफ्ते होगी,BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले,दूसरे,तीसरे चरण के प्रत्याशियों पर मंथन आज होगी।
बता दें, कोर ग्रुप की बैठक में जेपी नड्डा भी होंगे शामिल। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष होंगे शामिल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और सुनील बंसल भी इस बैठक में शामिल होंगे।