IndiaPoliticsSocial MediaStatesUttar PradeshWorld

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हुयी लापरवाही का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट पंजाब सरकार के ऊपर हो सकती है बड़ी कार्यवाही

गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की सुरक्षा लापरवाही से नाराजगी जाताते हुये पंजाब सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट बिना जवाब देही के नही बक्सा जाएगा

20 मिनट तक फंसा रहा पीएम का काफिला हो सकती थी बड़ी अनहोनी

दिल्ली  – प्रधानमंत्री की कल फ़िरोज़पुर रैली में जाते समय हुई चूक को लेकर गृह मंत्रालय पूरी तरह से सख्त हो गया हैं | और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया है | पीएम मोदी को रास्ते से भटिंडा एयरपोर्ट लौटना पड़ा और प्रधानमंत्री ने वहाँ के सुरक्षा कर्मियों को भी फटकार लगाते हुए कहा की अपने मुख्यमंत्री से बता देना की मैं जिंदा वापस लौट आया हूँ | दरअसल प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने के लिए कुछ किसानो ने हाइवे को जाम किया था, जिससे काफी ट्रॉफिक की वजह से और खराब मौसम का कारण बताकर वहा से सीधे भटिंडा एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा  फिरोजपुर में उनकी एक प्रस्तावित रैली और विकास योजनाओं के शिलान्यास संबंधी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। प्रधानमंत्री के काफिले के आगे किसानो ने नोटबंदी, महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने सुरक्षा कर्मियों को भी एयरपोर्ट पर कहा था की बता देना मै जिंदा लौट आया |

 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button