IndiaPoliticsSocial Media

प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले में पंजाब के डी जी पी सिद्धार्थ चटोपाध्याय को हटाया गया, वी के भंवरा पंजाब के नए डी जी पी

दिल्ली :- प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर लापरवाही के मामले में पंजाब के डी जी पी सिद्धार्थ चटोपाध्याय को हटाया गया, आचार संहिता लाग्ने से पहले ही पंजाब के डी जी पी सिद्धार्थ को हटा कर वी के भंवरा को पंजाब का नया डी जी पी बनाया गया।

बता दे की 6 जनवरी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार से गृहमंत्री अमित शाह ने पंजाब सरकार से नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट मांगी थी।  राज्‍य सरकार ने जहां जांच कमेटी बनाई थी तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन सदस्‍यीय जांच समिति बनाई थी।  पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में चूक जैसा कुछ नहीं था, चूंकि प्रधानमंत्री मोदी पहले हेलिकॉप्टर से आने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर सड़क से आए, इसलिए ये घटना घटित हुई है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। आज गृह मंत्रालय ने पत्र भेजकर पंजाब के डी जी पी सिद्धार्थ चटोपाध्याय को हटवा दिया था।सिद्धार्थ चटोपाध्याय की जगह वी के भंवरा को नया डी जी पी बनाया गया।बता दें की प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक के मामले मे केंद्र और पंजाब सरकार की नोक झोक बरकरार है मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी यह मानने को तैयार ही नहीं की प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे कोई भी चूक हुई है।

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button