India

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतरी: हादसे में अबतक 9 की मौत!

बंगाल:- बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी कस्बे के पास गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा पश्चिम बंगाल में गुरुवार को हुआ। इस रेल दुर्घटना में अबतक 9 लोगों कि मृत्यु  हो गई है और 37 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। अधिकारियों का कहना है कि पटरी से उतरी बोगियां में कोई भी यात्री फंसा नहीं है। जख्मी यात्रियों में 6 की हालात बहुत गंभीर है और उन्हें सिलिगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। बाकी घायल लोगों का इलाज जलपाईगुड़ी और मयनागुड़ी के अस्पतालों में किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट फ्रांटियर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बीकानेर से गुवाहाटी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद ट्रेन में फंसे लोगों को आधी रात तक डिब्बों से बाहर निकाल लिया गया था।अब ट्रैक को क्लियर किया जा रहा है।

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुँचे। रेल मंत्री वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटनास्थल का दौरा किया और एएनआई से कहा, “ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जांच शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं.” केंद्रीय रेल मंत्री ने यह भी कहा कि, “रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और मैंने ट्रैक साइट व लोकोमोटिव का निरीक्षण किया। प्रारंभिक रूप से पता चल रहा है कि लोकोमोटिव के एक उपकरण में दिक्कत आई, ये दिक्कत क्यों आई ये उसे खोलने के बाद ही पता चलेगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना पर संवेदना जताई। प्रधानमंत्री ने कहा, ”रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में हुई ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा ले लिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

खबर यह भी आ रही है कि भारतीय रेलवे ने मृतकों लिये 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये तथा मामूली रूप से घायल यात्रियों के लिए 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:- यूपी में अब तक 10 विधायकों ने छोड़ी बीजेपी, देखिये लिस्ट

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button