IndiaPoliticsStatesUttar Pradesh

सपा और RLD मे सीटों को लेकर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच बैठक

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा और आरएलडी गठबंधन के बाद आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के जयंत चौधरी के बीच लोहिया ट्रस्ट में सीटों के बंटवारे को लेकर जिसमें सुबह से लेकर बैठक लगातार जारी है 2022 के चुनाव में सपा और आरएलडी को 30 से 35 सीटें देने का फैसला सपा कर सकती है सूत्रों की माने तो इस पर सहमति भी बन गई है पश्चिमी यूपी में मिलकर कैसे लड़ना है और सीटों में जातिगत समीकरणों का ध्यान कैसे रखा जाए ताकि जाट मुस्लिम का समीकरण बेहतर बन सके आरएलडी के जयंत चौधरी पिछले किसान आंदोलन में अपना जनाधार बचाने की चुनौती में जुटे थे और पश्चिमी यूपी में जाट सिख और मुसलमानों को नाम बंदी के बदौलत आरएलडी फिर से एक बार ताकत जुटा चुकी है इसलिए जयंत चौधरी अब इसका भरपूर फायदा उठाते नजर आ रहे हैं बताया यह भी जा रहा है कि 2022 के चुनाव में सपा और आरएलडी अपने अपने गढ़ में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।

READ ALSO :- शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट कर BJP पर बोला हमला 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button