IndiaPoliticsUttar Pradesh
समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ताओं का आजतक चैनल पर बैठने पर लगाया प्रतिबंध

लखनऊ:- आजतक के द्वारा आयोजित लखनऊ में पंचायत आजतक कार्यक्रम’ के मंच पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी द्वारा सपा पर लगाए जा रहे परिवारवाद के सवाल पर कहा कि ‘लॉकडाउन के समय एक मां चलकर ललितपुर आई थी। एक महिला गर्भवती थी उसे बेटी पैदा हुई। दो घंटे इंतजार किया और वो जाकर फिर अपने घर पहुंची। क्या सरकार ने उस महिला की मदद नहीं की? मैं कहता हूं कि प्रदेश में समाजवादी सरकार होती तो मुझे चाहे डीएम की गाड़ी छीनकर देनी पड़ती उस मां के लिए मैं जरूर गाड़ी देता।” अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जो परिवार वाले होते हैं, वहीं परिवार का दुख दर्द समझ सकते हैं।
सोमवार को हुई इस बैठक कि बहस के बाद आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का अपने प्रवक्ताओं के लिए यह आदेश सामने आया है कि समाजवादी पार्टी के कोई भी प्रवक्ता आजतक चैनल के किसी भी बैठक या डीबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। अब अगले आदेशों तक कोई भी सपा प्रवक्ता आजतक चैनल के किसी भी डिबेट या कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:-तिलहर से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा भी सपा में जाएंगे