BusinessIndiaUttar Pradesh

Global Investors Summit 2023: लखनऊ में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, विकास को मिलेगी नई उड़ान

पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) का उद्घाटन किया और आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ यूपी में तेजी से विकास हो रहा, इस सम्मेलन में पार्टनर के रूप में कई देश अपना योगदान दे रहे हैं; इससे यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी’। आपको बता दें कि इस तीन दिवसीय समिट के माध्यम से 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है और इन तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-दुनिया की दिग्गज कॉर्पोरेट हस्तियां उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में साझीदार बनती दिखाई देंगी।

41 देशों से 400 से अधिक प्रतिभागी लेंगे भाग

तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) में 41 देशों से 400 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से 10 हजार छोटे-निवेशक इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। विदेश से भी 7.12 लाख करोड़ निवेश के आने की संभावना जताई जा रही है।

आने वाले समय में दिखेंगे कई बदलाव

यूपी के लिए साल 2023 उन्नति के अवसरों के साथ शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के विकास की जो यात्रा शुरू हुई है, 2023 में उसमें कई और नई व महत्वपूर्ण कड़ियां जुड़ेंगी। आने वाले समय में यूपी में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बदलाव दिखाई देंगे। यूपी में जिन दो आयोजनों में सभी की आंखे टिकी हुई हैं उसमें एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है और दूसरा G 20 है, यकीनन इन दो बड़े आयोजनों से यूपी की छवि और आर्थिक गतिविधि में और भी तेजी देखने को मिलेगी।

आर्थिक रफ्तार को मिलेगी नई दिशा

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से यूपी की छवि और आर्थिक रफ्तार को एक नई दिशा मिलेगी साथ ही वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे। यूपी ने इन्वेस्टर्स समिट के जरिए निवेशकों के लिए नये द्वार खोले हैं और वैश्विक आर्थिक समुदाय के लिए मंच दिया है साथ ही समिट के जरिए ये बताने का प्रयास किया है कि यूपी में भारत की सबसे लंबी 16 हजार किमी. रेल लाइन, 2 फ्रेंड कॉरिडोर, 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बढ़िया एक्सप्रेस-वे मौजूद हैं।

रोजगार के खुलेंगे नए द्वारा

यूपी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी बहुत तेजी से और समावेशी विकास के पथ पर चल पड़ा है और अब भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह विकास का नया ग्रोथ इंजन पैदा कर रहा है। और विकास के इस क्रम में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, यूपी सरकार को विश्वास है कि इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश में समृद्धि बढ़ेगी साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे और आम व्यक्तियों की आमदनी भी बढ़ेगी। और उत्तर प्रदेश का एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का जो लक्ष्य है, उसको बल मिलेगा।

यूपी निवेशकों की पहली पसंद

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विदेशी निवेशकों की पहली पसंद बना चुका है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है और आज यूपी में 7 व्यापारिक समूह कार्यरत है। वहीं मुकेश अंबानी ने कहा कि उद्योग और सहयोग को साथ-साथ लेकर चलना होगा, नये भारत के लिए यूपी आशा का केंद्र बन गया है। बीते वर्षों में बेहतर रोड कनेक्टिविटी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सुदृढ़ कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष फोकस का नतीजा है कि आज यूपी ease of doing business के मामले में निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है।

उल्लेखनीय है कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश (Global Investors Summit 2023) को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के साथ देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा। पीएम मोदी के विजनरी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को आत्मसात कर ‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है। इस प्रकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। वहीं तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए शिक्षाविद, थिंक-टैंक और दुनिया भर के नेताओं समेत देश-विदेश के उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां भी लखनऊ पहुंची। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी जैसे बिजनेस टायकूंस ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

अन्य बड़ी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button