IndiaReligiousTechnology

गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष पहली होगा बार 1000 ड्रोन के साथ लेजर शो

  नई दिल्ली: कल यानि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) है। ये बात तो हर कोई जानता है की गणतंत्र दिवस (Republic Day) हमारा यानि भारत का राष्ट्रीय पर्व है, जिसे हम बड़ी ही धूम धाम से मानते है। इस बार भी गणतंत्र दिवस को और भी यादगार बनाने की तैयारियां काफी समय से चल रहीं है।
 इस साल गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) कई मायनों में अलग हो सकती है, क्योंकि यह देश की विरासत, बढ़ती रक्षा शक्ति और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संगम को चिन्हित करेगी। आपको बता दें की, कोरोना महामारी का खतरा भी अभी टला नहीं है। इसलिए इस साल होने वाले गणतंत्र दिवस में कोरोना गइडलाइन का भी पालन सख्ती से किया जाएगा।  
सूत्रों के मुताबिक, इस साल के गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) से पहले मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने होने वाले कार्यक्रमों में भारतीय सेना और बलों को शामिल करने वाले कई नए आयोजनों की शुरुआत की है। इंडियन आर्मी के द्वारा बहुप्रतीक्षित परेड के पदानुक्रम को सूचीबद्ध करते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस (Republic Day) के कार्यक्रमों में लेजर प्रोजेक्शन भी एक आकर्षण का केंद्र होगा।
बता दें, एक प्रेस वार्ता के दौरान मेजर जनरल कक्कड़ ने कहा कि, “AVSM जीओसी ‘जनरल वीके शर्मा’ और मैं ‘मेजर जनरल आलोक कक्कड़’ गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) की अगुवाई करेंगे, ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ दिल्ली क्षेत्र दूसरे स्थान पर होगा। हमारे बाद दो ‘परमवीर चक्र’ प्राप्तकर्ता होंगे, जिनका नाम ‘कैप्टन जोगिंदर सिंह’ और ‘सूबेदार अशोक कुमार’ है।”  
आगे ‘मेजर जनरल आलोक कक्कड़’ ने कहा की, गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर होने इस समारोह में पूरी तरह कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा।  जिसमें बीटिंग रिट्रीट में इस साल 1000 ड्रोन आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर अपना शो दिखाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हजारों ड्रोन के माध्यम से शो करने वाला दुनिया में भारत चौथा राष्ट्र बन गया है। इससे पहले रूस, चीन और अमेरिका के पास ही ऐसी तकनीक मौजूद थी। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए ये प्रणाली IIT दिल्ली द्वारा बनाकर तैयार की गयी है।
 यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button