PoliticsUttar Pradesh

कांग्रेस ने दिया अभिनेत्री अर्चना गौतम को टिकट

उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश में चुनावी नजदीक आ रहें है, जिसके बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है। साथ ही उन उम्मीदवारों के नामों की घोषणाएँ भी होने लगी हैं जिनके जरिये राजनीतिक पार्टियां इस बार चुनाव लड़ेंगी। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहले लिस्ट में कांग्रेस ने कुल 125 उम्मीदवारों की का घोषणा किया है, जिसमें 50 महिला उम्मीदवार हैं। इस लिस्ट में नेताओं समेत कुछ पत्रकार और फिल्म जगत के लोगों का नाम भी सामने आए है। जिसमें मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी शामिल है। बता दें अर्चना गौतम ने ग्रेट ग्रैंड मस्ती, बोराट कंपनी और हसीना पारकर जैसी फिल्मों में काम किया है। कांग्रेस पार्टी ने अर्चना गौतम को हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री अर्चना गौतम का जन्म 1995 में 1 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में हुआ था। अर्चना गौतम ने 2014 में मिस यूपी का खिताब जीता था और साल 2018 में मिस बिकिनी इंडिया का खिताब भी जीता था। इसे जीतने के बाद 2018 में ही मिस बिकनी यूनिवर्स के लिए भारत की ओर से हिस्सा लिया था।जिसके कारण अर्चना ‘बिकनी गर्ल’ के नाम से मसहूर है। 2018 में मिस बिकनी यूनिवर्स में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने 2018 में ही आयोजित मिस कॉसमॉस में भी हिस्सा लिया था जहाँ उन्होने मोस्ट टैलेंटेड सबटाइटल का खिताब भी जीता था। मिस कॉसमॉस का आयोजन उस वक्त मलेशिया में हुआ था। इसके बाद सितंबर 2018 में उन्हें वुमन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें:- बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतरी: हादसे में अबतक 9 की मौत!

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button