पूर्वाञ्चल में ब्राह्मणों को मनाने में जुटी बीजेपी, दिया दिग्गज नेताओं को जिम्मा

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) के पूर्वांचल में दस्तक देते ही भाजपा ब्राह्मण समाज को मनाकर अपनी ओर करने में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी ने दिग्गज ब्राह्मण नेताओं को पूर्वांचल के जिलों में ब्राह्मण समाज के बीच माहौल बनाने और उनका मत समर्थन हासिल करने की जिम्मेदारी सौंपी दी है।
इस क्रम में भाजपा (BJP) ने श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला (Pandit Sunil Bharala) को प्रतापगढ़ में कुंडा और बाबागंज में प्रचार के साथ समाज को साधने का जिम्मा सौंप दिया है। सुनील भराला ने कहा कि पूर्वांचल में ब्राह्मण समाज निर्णायक है, वह भाजपा के समर्थन में मतदान कर सरकार बनाने में एक अहम भूमिका निभाएंगे। भरला ने बताया कि समाज के अन्य नेताओं, सांसदों, मंत्रियों को भी ब्राह्मण समाज के बीच प्रचार की जिम्मेदारी दी है।
आपको बता दें, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला ने एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष अससुद्दीन औवेसी पर जिन आरोपियों ने किया था, उन आरोपियों के घर पहुँचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।
सुनील भराला के इस कार्य पर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने सुनील भराला एक की फोटो ट्वीट कर यह आरोप लगाया है कि “एक ओर भाजपा सरकार औवेसी को जेड प्लस सुरक्षा दे रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता आरोपियों के घर पहुँचकर उनके परिवार व परिजनों को मदद का दिलासा दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें