लखनऊ:-समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें आज बीजेपी में शामिल कराया और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी मौजूद थे।
अपर्णा यादव को बीजेपी की सदस्यता दिलाकर दोनों ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने बीजेपी में शामिल होने के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने अपने भाषण में कहा कि “मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूँ। मेरे लिए राष्ट्र सबसे पहले है और अब मैं राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं, जिसमें मुझे सबका सहयोग चाहिए।”
अपर्णा ने अपने भाषण में आगे पीएम मोदी की स्वच्छ भारत अभियान,रोजगार, महिलाओं आदि के लिए चलाए गए अभियानों की तारीफ भी की।
आपको बता दें की अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की धर्मपत्नी है। अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में अपर्णा समाजवादी पार्टी की ओर से लड़ रही थी, जहाँ उन्हे बीजेपी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अपर्णा ने करीब 63 हजार वोट हासिल किए थे।
उत्तराखंड की अपर्णा यादव (Aparna Yadav) हमेशा से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करती आई हैं। आपको बता दें की अपर्णा यादव ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार का चंदा भी दिया था।