PoliticsUttar Pradesh

1 मार्च को थमा छठे चरण का चुनाव प्रचार, गोरखपुर सहित अन्य जिलों में 3 मार्च को होंगे मतदान

लखनऊ: मंगलवार से यानि आज से उत्तर प्रदेश में छठे चरण का चुनाव(6th Phase of Voting in UP) प्रचार मंगलवार थम जाएगा। छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होना है। आपको बता दें छठे चरण में होने वाले चुनाव में बलिया, गोरखपुर, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, बस्ती और अंबेडकरनगर, ये सभी जिले शामिल हैं। इस चरण के चुनाव में इन जिलों के करीब 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 676 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

सूत्रों के हवाले से आयी जानकारी के अनुसार, छठे चरण के चुनाव (6th Phase of Voting) में जो प्रत्याशियों अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे है, उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), राज्य सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी(Satish Dwedi), सूर्य प्रताप शाही(Surya Pratap Shahi), उपेंद्र तिवारी(Upendra Tiwari), श्रीराम चौहान(Shriram Chaohan) व राम स्वरूप शुक्ला(Ram Swarop Shukla ) मुख्य रूप से शामिल हैं।

इन सबके अलावा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी(Ram Govind Chaudhary), विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय(Mata Prasad Pandey), बसपा छोड़ सपा में आए लालजी वर्मा(Laalji Verma), राम अचल राजभर(Ram Achal Rajbhar), पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा(Rammurti Verma), राज किशोर सिंह(Raaj Kishor Singh), स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya), कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू(Ajay Kumar Lallu) सहित कई अन्य दिग्गज भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button