
पंजाब:- यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. कांग्रेस ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से जबकि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे।
इसके अलावा डेरा बाबा नानक सीट से डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस से मालविका सूद मोगा से चुनाव लड़ेंगी। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से जबकि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा डेरा बाबा नानक सीट से डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस से मालविका सूद मोगा से चुनाव लड़ेंगी।
आपको बता दें की पंजाब में एक चरण में वोटिंग होनी है। पंजाब के सभी 117 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी 2022 को मतदान होगा। वहीं बता दें की वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों को इस बार सुविधा ऐप के जरिए ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा प्रदान की गयी है।
यह भी पढ़ें
- भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आज देश में COVID के मामले 2 लाख पार
- पिछड़ों,दलितों का बीजेपी में सम्मान नहीं, नेताजी की फौज BJP वालों को सबक सिखाएगी:- स्वामी प्रसाद मौर्या