PoliticsUttar Pradesh

दंगाइये लोग मुख्यमंत्री बनने का सपने देख रहे हैं जनता पलायन कराने के लिए तैयार बैठी है- लोकदल

मुजफ्फरनगर के दंगे का जिम्मेदार सपा भाजपा और रालोद जैसी पार्टी रही हैं। हिंदू और मुस्लिम दोनों ही लोगों को लड़ाने का काम सपा और भाजपा ने वोट बैंक के लिए किया – लोकदल

लखनऊ:-संयुक्त प्रेस अखिलेश और जयंत पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह(Sunil Singh) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज 8 माल एवेन्यू में वार्ता के दौरान कहा की किसान आंदोलन में जयंत और अखिलेश एक साथ कभी नही देखें गए। किसान लाठिया खा रहा था तब देखे नहीं गए।लेकिन आज सत्ता की लालच में मंच पर दोनो साथ दिख रहे है।

चुनाव के बेला में एकजुट होने का कारण चुनावी लाभ लेने के लिए सिर्फ मौका परस्ती है ।जयंत और अखिलेश किसानों के दर्द को क्या समझ पाएंगे।यह वही सरकारी रही हैं जिन्होंने मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के कुप्रभाव को रोकने में नाकामयाब रहे है।

मुजफ्फरनगर के दंगे को एक बार याद दिलाते हुए कहा की  सपा ,भाजपा ,रालोद के तो पहले से ही खून में हाथ सने हुए हैं। चुनाव में किसान को वोट लाभ लेने के लिए काम कर रहे है।किसानों की आय दुगनी करने का वादा भाजपा और अखिलेश दोनो का जुमला साबित हुआ।

इतना ही नहीं आगे सुनील सिंह ने कहा, अखिलेश जी ने कहा की पूर्व की सरकार में विभागो के 75 हजार करोड़ का बकाया विभाग अभी तक झेल रहा है,और 300 यूनिट बिजली फ्री में कहा से देंगे सरकार के खजाने से लूटने की तैयारी अभी से तयारी कर ली है।उनके बाटे लैपटॉप आज लेकर युवा आज भी भटक रहा है।रोजगार के लिए लाठी खानी पड़ रही है।

भारतीय जनता पार्टी को लपेटे में लेते हुए सुनील सिंह ने कहा कि, जो हाल सपा में था भाजपा में आज भी वही है।दोनो में युवा का हाल बुरा रहा है।बुनियादी मुद्दे का दिखावा दोनो कर रहे है।गंगा जमुना के तहजीब में भटक गए है। इस 2022 विधानसभा के चुनाव में भाजपा और भाजपा की बी टीम सपा का पलायन जनता तय करेंगी ।

यह भी पढ़ें

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button