PoliticsUttar Pradesh

योगी सरकार ने केवल अपनी ही जाती वालों को नौकरी दी है: स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को पाँचवे चरण के लिए मतदान होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव-प्रचार में जुटी हुई है। योगी सरकार में मंत्री रह चुके कुशीनगर के फाजिलनगर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपने विधानसभा के ठाड़ीभार में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हल्ला बोला।

इस रैली में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा पर दोहरा चरित्र की पार्टी होने का आरोप लगाया है। मौर्य ने कल अपनी रैली में भाषण देते हुए कहा कि “भाजपा (BJP) जो भी कहती है उसका उल्टा ही करती है।” मौर्य आगे ने योगी पर तंज़ कसते हुए कहा कि, भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया था, लेकिन जिसने भी भाजपा का साथ दिया,  इस पार्टी ने उसका नुकसान ही किया।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर विश्वासघात करने का इल्जाम लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) पर हमला करते हुए मौर्य ने कहा कि “रोजगार के नाम पर भाजपा ने केवल नौजवानों को ठगा है, उन्हें नौकरी नहीं मिली, बल्कि पुलिस की लठियाँ मिली है।

सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक, मौर्य ने आगे कहा कि योगी सरकार के पूरे कार्यकाल में कोई भी परीक्षा पूरी नहीं हुई, या तो पर्चा खारिज हो गया या तो उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया। उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कोई भर्ती हुई भी तो योगी जी ने केवल अपने ही जाति के लोगों को भर दिया। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति का अधिकार था, उन सीटों पर उन्होंने सामान्य वर्ग के लोगों को नौकरी दे दी है।

यह भी पढ़ें 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button